श्रीकांत ने चार वर्ष बाद डैन को हराया

Srikanth Defeats Dan After Four Years

ओडेंसे (एजेंसी)।

गत चैंपियन किदाम्बी श्रीकांत ने दो बार के ओलंपिक चैंपियन चीन के लिन डैन को तीन गेमों के कड़े संघर्ष में उलटफेर का शिकार बनाकर यहां चल रहे डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सातवीं वरीय श्रीकांत ने डैन को 18-21, 21-17, 21-16 से हराकर पुरुष एकल क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। विश्व के छठे नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने मैच में तीन गेमों तक संघर्ष कर एक घंटे 3 मिनट में जीत अपने नाम की। श्रीकांत पहला गेम 18-21 से हारने के बावजूद संयम से खेलते रहे और बाकी दोनों गेमों में जबरदस्त वापसी की। भारतीय खिलाड़ी ने करियर में एकमात्र बार डैन को चार वर्ष पूर्व चाइना ओपन 2014 में हराकर पहला सुपर सीरीज़ खिताब जीता था।

रियो ओलंपिक-2016 खेलों में रोमांचक तीन गेमों के मैच में डैन ने आखिरी बार श्रीकांत को हराया था। मौजूदा 14वीं रैंक डैन के खिलाफ अब श्रीकांत का रिकार्ड 3-2 हो गया है। दूसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों ने लंबी रैलियां खेलीं। श्रीकांत ने इस गेम में लगातार पांच अंक लिए और गेम जीत स्कोर 1-1 से बराबर किया जबकि निर्णायक गेम में इसी लय को बरकरार रखते हुए गेम 21-16 से जीता।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।