एशियाई खेलों में हिस्सा ले रहे 58 खिलाड़ियों को तोहफा, 4.64 करोड़ रूपये की राशि जारी

Punjab News
खेलमंत्री ने खिलाड़ियों की नगद इनाम राशि से हौंसला अफजाई के लिए सीएम का किया धन्यवाद
खेलमंत्री ने खिलाड़ियों की नगद इनाम राशि से हौंसला अफजाई के लिए सीएम का किया धन्यवाद 
  • मीत हेयर ने एशियाई खेलों के लिए भारतीय खेल दल को दी शुभकामनाएं | Punjab News
  • हांगझू में 58 पंजाबी खिलाड़ी दिखाएंगे जौहर

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। पंजाब सरकार ने एक नई शुरूआत करते हुए नई खेल नीति के तहत एशियाई खेलों (Asian Games) में हिस्सा लेने जा रहे पंजाब के 58 खिलाड़ियों को प्रति खिलाड़ी आठ लाख रुपए के हिसाब के साथ कुल 4.64 करोड़ रुपए दिए हैं। पहली बार खिलाड़ियों को तैयारी के लिए नकद इनाम राशि देने की शुरूआत की गई है। पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने शनिवार को बताया कि चीन के शहर हांगजू में शनिवार को 23 सितम्बर से आठ अक्टूबर तक होने वाले एशियाई खेलों में भारत का 653 सदस्यीय खेल दल हिस्सा लेगा, जिसमें 48 खिलाड़ी पंजाब के हैं। Punjab News

इसके अलावा अगले महीने 22 से 28 अक्तूबर तक हांगझू में होने वाले पैरा एशियन गेम्स में 10 पंजाबी एथलीट भाग लेंगे। पंजाब सरकार ने अपनी नई खेल नीति को लागू करते हुए 58 खिलाड़ियों को तैयारी के लिए 4.64 करोड़ रुपए की नकद राशि दी है। पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने एशियाई खेलों के लिए भारतीय खेल दल को शुभकामनाएं देते हुए आशा अभिव्यक्ति कि आने वाले दो हफ्ते यह खिलाड़ी पूरी लगन के साथ खेलते हुए देश का नाम रोशन करेंगे। Punjab News

नई खेल नीति के तहत हर खिलाड़ी को दी 8-8 लाख रूपये की इनाम राशि

मीत हेयर ने कहा कि पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर बनाई नई खेल नीति भी एशियाई खेलों से जमीनी स्तर पर लागू हो गई है और इन खेलों में हिस्सा लेने जा रहे पंजाब के 58 खिलाड़ी प्रति खिलाड़ी आठ लाख रुपए के हिसाब के साथ कुल 4.64 करोड़ रुपए दिए गए। पहली बार खिलाड़ियों को तैयारी के लिए नकद इनाम राशि देने की शुरूआत की गई है। खेल मंत्री ने खिलाड़ियों को हौसला अफजायी के लिए नकद इनाम राशि देने के लिए मुख्यमंत्री का विशेषत: धन्यवाद किया, जिनके कारण पंजाब खेल की तैयारी के लिए नकद राशि देने वाला पहला राज्य बना। उन्होंने कहा कि एशियाई खेलों में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतने वाले पंजाबी खिलाड़ियों को इनाम राशि के तौर पर क्रमवार एक करोड़ रुपए, 75 लाख और 50 लाख रुपए मिलेंगे।

ये खिलाड़ी एशियाई खेलों में ले रहे हिस्सा | Punjab News

खेलमंत्री ने एशियाई खेलों में हिस्सा लेने जा रहे पंजाब के खिलाड़ियों के विवरण जारी करते हुए बताया कि हॉकी खेलमें 10 खिलाड़ी कप्तान हरमनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह, गुरजंट सिंह, मनदीप सिंह, वरुण कुमार, जरमनप्रीत सिंह, शमशेर सिंह, कृष्ण बहादुर पाठक और सुखजीत सिंह, निशानेबाजी में 9 खिलाड़ी जोरावार सिंह संधू, गनीमत सेखों, अंगदवीर सिंह बाजवा, गुरजोत सिंह खंगूड़ा, परीनाज धालीवाल, राजेश्वरी कुमारी, सिफत कौर शर्मा, विजयवीर सिद्धू और अर्जुन सिंह चीमा, रोइंग में 5 खिलाड़ी चरनजीत सिंह, जसविन्दर सिंह, कुलविन्दर सिंह, सुखमीत सिंह और सतनाम सिंह, क्रिकेट में 5 खिलाड़ी कप्तान हरमनप्रीत कौर, कनिका आहूजा, अमनजोत कौर, अरशदीप सिंह और

प्रभसिमरन सिंह, बॉस्केटबॉल में 85 खिलाड़ी सहजप्रीत सिंह सेखों, प्रिंसपाल सिंह, मनमीत कौर, यशनीत कौर और अनमोलप्रीत कौर, एथलेटिक्स में 4 खिलाड़ी तेजिन्द्र पाल सिंह तूर, हरमिलन बैंस, मंजू रानी, और आकाशदीप सिंह, तीरांदाजी में 3 खिलाड़ी प्रनीत कौर, अवनीत कौर और सिमरनजीत कौर, तलवारबाजी में 2 खिलाड़ी ईना अरोड़ा और अर्जुन, साईकलिंग में 2 खिलाड़ी हरशवीर सिंह सेखों और विश्वजीत सिंह, बैडमिंटन में 1 खिलाड़ी ध्रुव कपिला, जूडो में 1 खिलाड़ी अवतार सिंह, कुश्ती में 1 खिलाड़ी नरेन्द्र चीमा शामिल हैं। Punjab News

मीत हेयर ने बताया कि पंजाब के 58 खिलाड़ियों में 10 पैरा खिलाड़ी भी शामिल हैं। इनमें पैरा पावर लिफ्टिंग में 4 खिलाड़ी परमजीत कुमार, जसप्रीत कौर, मनप्रीत कौर और सीमा रानी, पैरा एथलेटिक्स में 3 खिलाड़ी मुहम्मद यासिर, मिथुन और जसप्रीत कौर सरां, पैरा बैडमिंटन में दो खिलाड़ी पलक कोहली और राजकुमार हैं और पैरा ताईक्वांडों में एक खिलाड़ी वीना अरोड़ा भारतीय खेल दल में पंजाब की अध्यक्षता कर रहे हैं। Punjab News

यह भी पढ़ें:– बुटीक पर आग लगने से कपड़े व मशीनें जलकर राख