तेज रफ्तार ट्रक का कहर, तीन जिन्दगियों ने तोड़ा दम

Accident
  • रोहतक में बाइक सवार तीन युवकों को ट्रक ने कुचला

  • हादसे के बाद ट्रक छोड़कर चालक मौके से हुआ फरार

रोहतक। (सच कहूँ/नवीन मलिक) जींद-रोहतक हाईवे पर टिटौली चौकी के नजदीक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिनकी मौके पर ही तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हादसे के बाद चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर वहां से फरार हो गया। मृतकों में दो युवक चिड़ी गांव के और एक लाखनमाजरा का रहने वाला है। चिड़ी गांव निवासी 23 वर्षीय सोनू सोमवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे अपने गांव के रहने वाले 24 वर्षीय संदीप के साथ बाइक पर रोहतक आ रहा था। उनके साथ में लाखनमाजरा निवासी 20 वर्षीय अजय भी था। तीनों रोहतक में जींद बाईपास स्थित टायर पेंचर और बाइक मिस्त्री की दुकान पर काम करते थे। बाइक सोनू चला रहा था।

रोहतक-जींद हाईवे पर टिटौली चौकी के नजदीक सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। सूचना मिलने पर टिटौली चौकी प्रभारी नवनीत कादियान भी मौके पर पहुंचे। तीनों को उपचार के लिए पीजीआइएमएस में लाया गया, लेकिन इससे ही तीनों ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लिया है, साथ ही आरोपी त चालक की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़े:– यात्री ध्यान दें! हरियाणा रोडवेज ने चलाई वैष्णो देवी यात्रा के लिए बस

तीनों के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर

हादसे का शिकार हुए सोनू, संदीप और अजय के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। सोनू तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था। उसकी एक बड़ी बहन है और एक छोटा भाई है। उसका पिता मजदूरी करता है। इसके अलावा संदीप का पिता भी मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा है। सोनू, संदीप और अजय काफी दिनों से टायर पेंचर और बाइक रिपेयरिंग की दुकान पर काम करते थे, जो रोजाना गांव से रोहतक आते थे। तीनों की मौत से परिवार से मातम पसरा हुआ है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।