कर्मचारियों के लिए लाभकारी सिद्ध हो रहे हैं निधि आपके निकट कार्यक्रम : अनुरंजन कपूर

Fatehabad News
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा एमएम शिक्षण महाविद्यालय में विशेष जागरूकता सेमिनार का आयोजन

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा एमएम शिक्षण महाविद्यालय में विशेष जागरूकता सेमिनार का आयोजन

फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा मंगलवार को मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय फतेहाबाद में ‘निधि आपके निकट-2’ कार्यक्रम के तहत एक विशेष जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कर्मचारी निधि विभाग फतेहाबाद के जिला नोडल ऑफिसर अनुरंजन कपूर ने शिरकत करके भविष्य निधि संबंधी समस्याओं योजनाओं और निवारण पर सदस्यों साथ विचार सांझे किये। Fatehabad News

कार्यक्रम की शुरूआत मनोहर मैमोरियल एजुकेशन सोसायटी के प्रधान राजीव बत्रा, जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग व एमएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने दीप प्रज्जवलित करके की। एमएम शिक्षण महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम के दौरान जिन नियोक्ताओं अथवा अंशदाताओं को भविष्य निधि से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई शिकायत थी, उसका निपटारा ईपीएफओ फतेहाबाद के नोडल ऑफिसर अनुरंजन कपूर, प्रवीन कुमार, अंकुर रहेजा द्वारा मौके पर ही निपटान किया गया। एनफोर्समेंट अधिकारी अनुरंजन कपूर द्वारा विभाग की नई जानकारियाँ, पेंशन संबंधी समस्याओं का निवारण तथा स्टाफ सदस्यों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान संबंधी सभी पक्षों को विस्तारपूर्वक समझाया।

जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग (Dayanand Sihag) ने कहा कि पीएफ में ज्यादातर समस्याओं का कारण इसके बारे में जानकारियों का अभाव होना है। इन समस्याओं के निवारण के लिए विभाग द्वारा निधि आपके निकट जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जोकि एक सराहनीय कदम है। इसके अलावा उन्होंने ईपीएफ कार्यालय, भारत सरकार का आभार भी जताया। एमएम एजुकेशन सोसायटी के प्रधान राजीव बत्रा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों से जहां कर्मचारियों का मानसिक तनाव कम हुआ है वहीं इपीएफ को लेकर उनकी दुविधाएं भी दूर हुई है।

उन्होंने ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों को भविष्य निधि सम्बन्धी जानकारी क्षेत्र का एक नया कदम बताया। बीएड कॉलेज प्राचार्या डॉ. जनक रानी व एमएम कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने बताया कि भविष्य निधि सभी सदस्यों के लिए बहुत लाभकारी योजना है जिसके ज्ञान, योजना तथा समस्या निवारण के अनुभव अति आवश्यक है। इस अवसर पर ईपीएफ अधिकारियों द्वारा स्वामी विवेकानंद स्कूल फतेहाबाद से जून में रिटायर हो रही कर्मचारी उषा रानी को मौके पर ही पेंशन पैमेंट ऑर्डर भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न संस्थानों के कर्मचारियों के अलावा एमएम बीएड कॉलेज व एमएम पीजी कॉलेज के स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। Fatehabad News

यह भी पढ़ें:–Haryana Schemes: हरियाणा की खट्टर सरकार, 45-60 वर्ष वालों को देगी 3 लाख उपहार