सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर प्राथमिकी दर्ज

Social Media

श्रीनगर (वार्ता):

जम्मू कश्मीर पुलिस ने गंदेरबल जिले में एक दुकानदार द्वारा आतंकवाद का दामन थामने की गलत जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करके अफवाह फैलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है।

पुलिस प्रवक्ता ने आज कहा कि सोशल मीडिया पर गंदेरबल के दुकानदार के आतंकवाद से जुड़ने की अफवाह फैलायी गयी। दुकानदार की फोटो सोशल मीडिया पर इस नीयत के साथ साझा की गयी जिससे लोगों में भय का माहौल पैदा किया जा सके।

प्रवक्ता ने कहा कि मामले की पड़ताल करने पाया गया कि यह किसी की शरारत है। पुलिस की जांच में पता चला कि दुकानदार एक सम्मानित नागरिक है और गंदेरबल के बीहामा इलाके में अपनी दुकान चलाता है।

अफवाह फैलने के बाद से उनके परिवार के सदस्य काफी तनाव में थे। पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करके परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि घाटी में अफवाह फैलाकर शांति व्यवस्था को खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।