धुंध का कहर जारी, 10 ट्रेनें देरी से रवाना, कई ट्रेनें रद

Smog, Trains, Depart, Trains, Canceled, Punjab

फिरोजपुर: एक सप्ताह से स्मॉग का कहर जारी है। धुंध के कारण किसी प्रकार का हादसा हो इसके लिए रेलवे की ओर से ट्रेनों को देरी से चलाया जा रहा है। लगभग ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देरी से अपने गंतव्य स्थानों तक पहुंच पा रही हैं।

धुंध के कारण जहां एक ट्रेन रद्द कर दी, वहीं 10 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया। धुंध ने जीवन की रफ्तार को रोक दिया है। आए दिन हादसे हो रहे हैं। ट्रेनों में लोग अपनी यात्राएं भी स्थगित करने लगे हैं।

ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे ने सावधानी बरतते हुए ट्रेनों के रिशेड्यूल करने शुरू कर दिए हैं। ट्रेनों की गति भी कम हो गई है।

फिरोजपुर रेलवे डिवीजनल प्रबंधक विवेक कुमार ने बताया कि धुंध के मौसम में सावधानी को लेकर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। इसी लिए जिन ट्रेनों को रद्द किया जा सकता है उनको रद्द भी किया जा रहा है और कुछ ट्रेनों को निर्धारित समय से कुछ देरी से चलाया जा रहा है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।