ट्रंप-किम मुलाकात के बाद समझौते पर हस्ताक्षर

Signing, Agreement

सिंगापुर (एजेंसी)।

डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग के बीच दो दौर की बातचीत के बाद दोनों साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजर आए। जहां दोनों ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। किम के साथ मुलाकात को ट्रंप ने ऐतिहासिक करार दिया है।

जबकि किम ने कहा कि दुनिया आने वाले दिनों में बड़ा बदलाव देखेगी।
इससे पहले एक दूसरे को खुले तौर पर परमाणु युद्ध और सबक सिखाने की धमकी देने वाले दुनिया के दो बड़े नेताओं ने आज सारी दूरियां मिटाकर एक दूसरे से हाथ मिलाया। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के प्रमुख किम जोंग उन ने सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप में एक दूसरे से मिले और हंसकर बातचीत भी की।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।