तोहफा: सिद्धू ने 11 फायर ब्रिगेड को दी हरी झंडी

Navjot Singh Sidhu, Green Signal, Fire Brigade, Punjab

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)।  प्रदेश वासियों को बुनियादी सुविधाएं तथा आपदा प्रंबधन सेवाएं देने के लिए सरकार पूरी तरह वचनबद्ध है। इसी दिशा में हंगामी स्थितियों से निपटने के लिए 11 युनिसिपल शहरों को 11 आधुनिक फायर ब्रिगेड गाड़ियां सौंपे जा रहे है। यह खुलासा स्थानीय निकाय संबंधी मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने सैक्टर 35 स्थित पंजाब युनिसिपल भवन में संबंधित शहरों के विधायकों की उपस्थिति में 11 फायर ब्रिगेड को हरी झंडी देने के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे।

अरोड़ा के वायदे को निभाया

सिद्धू ने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायक अमन अरोड़ा के प्रश्र के उत्तर में उन्होंने वायदा किया था कि सबसे पहला फायर ब्रिगेड शहीद उधम सिंह की ऐतिहासिक धरती सुनाम को दी जाए और इसकी हरी झंडी भी स्वयं सुनाम के विधायक अमन अरोड़ा के पास दी गई ।

इन शहरों को मिलेंगे वाहन

सुनाम, जांलधर, पठानकोट, गुरदासपुर, दीनानगर, धूरी, फरीदकोट, नाभा, डेरा बाबा नानक , रायकोट एवं नकोदर शहरों को फायर वाहन दिये गये हैं और आगामी सप्ताह आठ और फायर वाहन अन्य शहरों को दिये जाएगें। इन नये आठ वाहनों में से दो-दो वाहन अमृतसर, भटिंडा एवं लुधियाना और 1-1 जांलधर एवं पटियाला को दिया जाएगा।

फायर प्रवैंशन एक्ट

फायर सेवाओं में तेजी लाने के लिए विभाग द्वारा अलग अलग फायर डायरैक्टोरेट स्थापित किया जा रहा है। जिस संबंधी प्रस्ताव आगामी कैबिनेट बैठक में आएगा। इसके साथ ही फायर प्रवैशन एक्ट भी लाया जा रहा है जिससे बड़ी ईमारतों में आग लगने की घटनाओं में गिरावट आएगी। उन्होंने कहा कि फायर मैन को फायर जैकट मुहैया करवाई जाएगीं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।