दुकानदार ने फांसी लगाकर दी जान

Hanumangarh

 काउंटर पर स्केच पेन से लिखा सुसाइड नोट

हनुमानगढ़। जंक्शन की लालाजी बालाजी मार्केट में कपड़ों की होलसेल की दुकान चलाने वाले अधेड़ उम्र के दुकानदार ने मंगलवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दुकानदार का शव दुकान में लगे पंखे पर चुन्नी से बनाए गए फंदे पर झूलता मिलने पर आसपास के दुकानदारों में हडक़म्प मच गया। सूचना पर पुलिस पहुंची तो दुकान में रखे लकड़ी के काउंटर पर स्केच पेन से सुसाइड नोट लिखा मिला। सुसाइड नोट में रुपयों आदि का जिक्र किए जाने की बात सामने आई है। जंक्शन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के मोर्चरी रूम में रखवाया। जानकारी के अनुसार जंक्शन की लालाजी बालाजी मार्केट में सांवरिया होलसेल भण्डार के नाम से कपड़ों की दुकान है। दुकान संचालक टोनी (49) निवासी टाउन मंगलवार सुबह दुकान पर पहुंचा।

बताया जा रहा है कि टोनी ने दुकान के अंदर जाकर शटर नीचे कर दिया। कुछ देर बाद दुकान पर काम करने वाले अन्य कर्मचारी पहुंचे और शटर ऊपर उठाया तो दुकान संचालक टोनी का शव पंखे पर चुन्नी से बनाए गए फंदे पर झूलता देख पैरों से जमीन खिसक गई। इसका पता चलने पर आसपास के दुकानदारों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर जंक्शन पुलिस थाना के एसआई जगदीश कड़वासरा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाया। जांच-पड़ताल की तो दुकान में रखे लकड़ी के काउंटर पर हरे स्केच पेन से सुसाइड नोट लिखा मिला। इसमें चन्द्र, संदीप वगैरा को रुपए देने की बात लिखी हुई थी। हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से बचती रही। एसआई जगदीश कड़वासरा के अनुसार शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी रूम में रखवाया गया है। परिजनों की रिपोर्ट के अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।