एमएचआर स्कूल की छात्रा ‘किस में है कितना दम’ रियलिटी शो की विनर बनी

Bathinda News
एमएचआर स्कूल की छात्रा ‘किस में है कितना दम’ रियलिटी शो की विनर बनी

स्कूल प्रबंधक कमेटी की ओर से किया गया सम्मानित | Bathinda News

बठिंडा (सच कहूँ/सुखनाम)। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय एमएचआर ग्रुप ऑफ स्कूल की सीबीएसई ब्रांच में चौथी कक्षा में पढ़ने वाली 9 साल की शिवन्या ने नेशनल स्तर के डांस रियलिटी शो ‘किस में है, कितना दम’ (Kisme Kitna Hai Dum) में विजेता रहकर माता-पिता, स्कूल तथा शहर का नाम रोशन किया है। शिवन्या अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता स्कूल स्टाफ तथा अपनी डांस कोचिंग सेंटर की टीचर को देती है। Bathinda News

शिवन्या की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन कमेटी के प्रधान सुरेंद्र मोहन गर्ग, पैटर्न चौधरी प्रताप सिंह, उप प्रधान विनोद सिंगला बोदा, महासचिव जेपी सिंघल, अशोक शास्त्री, सीबीएस ब्रांच के प्रिंसिपल अश्विनी गुप्ता, प्रिंसिपल मीतू बाठला की ओर से शिवन्या को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शिवन्या के सम्मान में उस पर फूलों की वर्षा करते हुए बच्चों तथा स्टाफ ने काफी देर तक तालियां बजाई तथा शिवन्या का हौसला और बढ़ाया। शिवन्या जल्द ही उत्तराखंड में होने जा रहे हो हुनरबाज के एडिशन में हिस्सा लेगी।

शिवन्या के पिता अशोक पुरी तथा माता लक्ष्मीपुरी ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है और साथ ही स्कूल प्रबंधन कमेटी और स्टाफ का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने उनकी बेटी की प्रतिभा को समझा और उसे आगे लेकर आए। प्रधान सुरेंद्र मोहन गर्ग ने कहा कि एमएचआर ग्रुप आॅफ स्कूल बच्चों के हुनर को पहचान कर उनकी प्रतिभा में निखार लाता है और उनके छिपे हुनर को बाहर लेकर आता है ताकि वह दुनिया को अपना हुनर दिखा सके। शिवन्या की इस कामयाबी पर उसके माता-पिता को बधाई देते हैं। Bathinda News

चौधरी प्रताप सिंह ने कहा कि ऐसी ही प्रतिभा को आगे लाने के लिए एक्टिविटी ब्लॉक का निर्माण किया गया है। एक्टिविटी ब्लॉक बनने के बाद बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा बाहर आ रही है और बच्चे अपने-अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहे हैं। विनोद सिंगला ने कहा कि शिवन्या ने इस उपलब्धि के साथ अपने माता-पिता के साथ-साथ स्कूल का भी नाम रोशन किया है जिसके लिए वह बधाई की पात्र है। स्कूल हर तरह से उसको सहयोग करता रहा है और सहयोग करता रहेगा।

बड़े प्लेटफार्म पर विजेता रही शिवन्या | Bathinda News

प्रिंसिपल अश्विनी गुप्ता ने कहा कि ‘किस में है कितना दम’ कोई छोटा प्लेटफार्म नहीं था। यह एक नेशनल स्तर का रियलिटी डांस शो था जिसमें सैकड़ों बच्चों ने भारत के हर राज्य से हिस्सा लिया था परंतु शिवन्या ने सबको पीछे छोड़ते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई और जीत हासिल की, जो की एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। स्कूल प्रबंधन उसकी उपलब्धि पर उसे शाबाशी देता है और उम्मीद करता है कि आगे भी वह इसी तरह अपनी प्रतिभा को दुनिया के आगे लाती रहेगी और जो सपने उसने देखे हैं उसे पूरा करेगी।

यह भी पढ़ें:– पोलिंग पार्टियों के लिए जिला परिवहन विभाग ने अधिग्रहण की 370 बसें