शाह सतनामी मौज डिस्पेंसरी में नि:शुल्क मेडिकल जांच कैंप आयोजित

Shah Satnami Mouj Dispensary, Organized, Free, Medical Check Up Camp, Punjab

कैंप में 66 मरीजों के स्वास्थ्य का हुआ चैकअप

अबोहर(सुधीर अरोड़ा)। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग द्वारा ब्लॉक व गांव किक्कर खेड़ा में स्थित शाह सतनामी मौज डिस्पेंसरी एवं नामचर्चा घर में मासिक नि:शुल्क मैडिकल जांच शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया। जानकारी अनुसार कैंप का शुभारंभ सुबह 10 बजे किया गया, जहां शाह सतनाम जी सुपर स्पेशलिटि अस्पताल सरसा से जनरल विशेषज्ञ डॉ. संदीप भादु,दंत रोग विशेषज्ञ शाक्षी, स्टाफ सदस्य कामिनी,राजेश विशेष तौर से अपनी सेवाएं देने पहुंचें।

कैंप में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने दी अपनी सेवाएं

इस मौके पर अलग-अलग बीमारियों के जैसे शुगर, खून की कमी, आंखों, पैरालाइज से ग्रस्त, रसौली इत्यादि 66 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। पहुंचे हुए मरीजों के लिए गांव किक्कर खेड़ा की साध-संगत की और से लंगर-चाय-ठंडे जल आदि की विशेष व्यवस्था की गई।

इस मौके पर 45 मेंबर कृष्ण लाल जेई, 25 मेंबर दिलबाग सिंह इन्सां, बलवंत नोखवाल इन्सां, 15 मेंबर रामप्रताप नोखवाल इन्सां, मोहनलाल इन्सां,गुरमुख,गुरपवित्र सिंह ,ब्लॉक भंगीदास सुखचैन सिंह,कृष्ण इन्सां,जगदीश राय,सुजान बहनें, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार तथा साध-संगत यहां उपस्थित हुए।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।