सुरक्षा बलों ने शुरू किया सघन तलाशी अभियान

Militant, Heap, Hizbul Mujahideen, Indian Army, Security Forces, India

श्रीनगर: सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आज तड़के सघन तलाशी अभियान शुरू किया जहां कल हुए आतंकवादी हमले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया तथा उसके चार रिश्तेदार घायल हो गए थे।
आधिकारिक सूत्रों के बताया कि सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस का विशेष अभियान दल (एसओजी) तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने बांदीपोरा जिले के हाजिन क्षेत्र के कई गांवों में आज तड़के संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने बीएसएफ जवान रमीज अहमद पैरा की हत्या के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।