कॉलेजों के नान-टीचिंग स्टॉफ को भी मिला सातवें वेतन का लाभ

 1184 कर्मचारियों को मिलेगा 45 करोड़ का वार्षिक लाभ

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने निजी प्रबंधन के सरकारी सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के नॉन-टीचिंग स्टॉफ के कर्मचारियों को 1 जनवरी, 2016 से सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों का लाभ देने का निर्णय लिया है।

इस संबंध में हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार इन कर्मचारियों के संशोधित वेतन के प्रस्तव को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस निर्णय से प्रदेश के सरकारी सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के 1184 कर्मचारियों को 45 करोड़ रुपये वार्षिक लाभ मिलेगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।