पूर्व नपा चेयरमैन राशिद अली समेत 17 दावेदारों ने जमा किये नामांकन

कैराना। (सच कहूँ न्यूज) । नगरीय क्षेत्रों में सामान्य निर्वाचन हेतु चौथे दिन तहसील मुख्यालय से 32 दावेदारों ने नामांकन-पत्र खरीदे है, जबकि कैराना नपा (Kairana) के पूर्व चेयरमैन राशिद अली समेत 17 दावेदारों ने अपने नामांकन-पत्र जमा किये है।

यह भी पढ़ें:– घर जाते दुकानदार से मोबाइल झपटने वाला आरोपी काबू

विगत चार दिनों से नगरीय क्षेत्रों में सामान्य निर्वाचन हेतु तहसील मुख्यालय पर नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। शुक्रवार को कैराना व कांधला नगरीय क्षेत्र से कुल 32 दावेदारों ने नामांकन-पत्र खरीदे, जिसमें कैराना के नपा अध्यक्ष पद हेतु दो व कांधला के लिए पांच नामांकन-पत्रों की बिक्री हुई।

वही, कैराना में सभासद पद हेतु आठ तथा कांधला में 17 दावेदारों ने नामांकन-पत्र खरीदे। इस दौरान कुल 17 दावेदारों ने अपने नामांकन-पत्र भी जमा किये है, जिसमें कैराना नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन राशिद अली समेत के अध्यक्ष पद के लिए तीन अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन-पत्र जमा किये है। इसके अलावा कैराना में सभासद पद हेतु 13 व कांधला के लिए एक अभ्यर्थी ने अपना नामांकन जमा किया। हालांकि कांधला नपा अध्यक्ष पद के लिए अभी तक किसी दावेदार ने अपना नामांकन-पत्र जमा नही किया है। तहसील मुख्यालय पर आगामी 17 अप्रैल तक नामांकन-पत्र जमा करने का सिलसिला जारी रहेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।