सेंसेक्स 500 अंक फिसला, निफ्टी 150 अंक लुढ़का

Sensex and Nifty

सेंसेक्स निफ्टी निचले स्तर पर | Sensex and Nifty

मुम्बई (एजेंसी)। भारतीय मुद्रा के 73.41 रुपये प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर तक लुढ़कने और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के चार साल के उच्चतम स्तर पर टिके रहने के दबाव में बुधवार को कारोबार के दौरान घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली रही और प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स तथा निफ्टी (Sensex and Nifty) करीब डेढ़ फीसदी लुढ़क गए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 76.71 अंक की तेजी के साथ 36,602.85 अंक पर खुला, लेकिन कच्चे तेल की कीमतों के दबाव में खुलते ही यह लाल निशान में चला गया।

भारत कच्चे तेल का बड़ा आयातक है और ऐसी स्थिति में चालू खाता बढ़ने की आशंकायें बढ़ जाती है, जिसका दबाव निवेशकों पर रहा। आॅटो, धातु, टेक, दूरसंचार और सीडीजीएस जैसे समूहों में हुई भारी बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स अपराह्न में कारोबार के दौरान 513.12 अंक यानी 1.40 फीसदी लुढ़ककर 36,024.36 अंक पर आ गया। गिरावट में 10,982.70 अंक पर खुला एनएसई का निफ्टी कारोबार के दौरान 154.55 अंक यानी 1.40 फीसदी लुढ़ककर 10,853.75 अंक तक लुढ़क गया।

रुपया बुधवार को अब तक के रिकॉर्ड निचले स्तर 73.42 रुपये प्रति डॉलर तक लुढ़का है। कच्चे तेल की कीमतें 85 डॉलर प्रति बैरल के आसपास हैं, जो नवंबर 2014 के बाद का उच्चतम स्तर है। विश्लेषकों के मुताबिक, बाजार पर बिकवाली अभी हावी है जिससे शेयर बाजार में अधिक गिरावट की आशंका है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो