सोना 130 रुपये टूटा, चांदी 335 रुपये फिसली

Delhi Sarafa Bazar

भारी गिरावट का असर दिल्ली सरार्फा बाजार(Delhi Sarafa Bazar)पर दिखा

नई दिल्ली (एजेंसी)। वैश्विक स्तर पर पिछले सत्र में कीमती धातुओं में हुई भारी गिरावट का असर मंगलवार को दिल्ली सरार्फा बाजार(Delhi Sarafa Bazar) पर दिखा जहां सोना 130 रुपये टूटकर 30530 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा और चांदी 335 रुपये फिसलकर 38715 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। तुर्की की मुद्रा लीरा में हुयी भारी गिरावट के कारण निवेशकों के सुरक्षित निवेश की ओर रूख करने से डॉलर में आयी तेजी के कारण पिछले सत्र में सोना हाजिर 1191.35 डॉलर प्रति औंस के निचले स्तर तक फिसल गया था।

इस गिरावट के मद्देनजर मंगलवार को वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं में तेजी रही जिससे सोना हाजिर बढ़कर 1195 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया और सितंबर का अमेरिकी सोना वायदा 1195.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
इस दौरान चांदी हाजिर में भी तेजी रही और यह बढ़ते लेकर 15.03 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।