सेंसेक्स पहली बार 32,000 के पार, बना नया रिकॉर्ड

Sensex, Record, Crosses, Points, Inflation, Share Market

सेंसेक्स और निफ्टी रेकॉर्ड अंकों पर

मुंबई । बुधवार को आए महंगाई में बड़ी गिरावट के आंकड़े के बाद गुरुवार को बाजार ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। सेंसेक्स और निफ्टी रेकॉर्ड अंकों पर खुले। भारतीय शेयर बाजार पर प्रमुख सेंस्टिव इंडेक्स सेंसेक्स ने गुरुवार को 200 अंकों की उछाल लेते हुए नया इतिहास रचा और शुरुआती कारोबार में पहली बार 32,000 अंक पर, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 50 भी सुबह के कारोबार में 60 अंकों की अच्छी बढ़त के साथ 9,900 का रिकॉर्ड स्तर पार करने के करीब है । कल ही सरकार ने आंकड़े दिखाते हुए बताया कि जून के महीने में मुद्रास्फीति 1.54 फीसद कम हुई है। यह भी बताया गया कि 2012 के बाद यह सबसे कम है।

जून में 1.54 फीसदी रही रिटेल महंगाई. इससे पहले मई में केन्द्र सरकार को महंगाई आंकड़ों से बड़ी राहत मिली थी, जब अप्रैल में महंगाई के आंकड़े 2.99 फीसदी से लुढ़ककर 2.18 फीसदी पर पहुंच गए थे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में 0.51 फीसद और स्मॉलकैप में 0.68 फीसद की बढ़त देखने को मिली है ।

बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक्स में भी बढ़त

सीएसओ द्वारा जारी इन महंगाई के आंकड़ो के मुताबिक जून के आंकड़ों में सरकार को बड़ी राहत मिली है। मई के दौरान कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (सीपीआई) रीटेल महंगाई कम होकर 2.18 फीसदी पर रही। जबकि अप्रैल के दौरान रीटेल महंगाई 2.99 फीसदी के स्तर पर थी।

सब्जियों, दालों और दुग्ध उत्पादों जैसी खाद्य वस्तुओं के सस्ता होने के कारण खुदरा मुद्रास्फीति जून महीने में 1.54 प्रतिशत के ऐतिहासिक निचले स्तर पर आ गई। बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक्स में भी बढ़त देखी गई। इससे संभावनाएं बनीं कि भारतीय रिजर्व बैंक अगले महीने ब्याज दर में कटौती की सोच सकता है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।