सेंसेक्स 266 अंक, निफ्टी 107 अंक फिसला

Sensex, 266 points, Nifty, Snaps, 107 points

दबाव का असर घरेलू बाजार भी दिखा

(Sensex, 266 points, Nifty, Snaps, 107 points)

मुंबई (वार्ता)

वैश्विक स्तर पर बीते सप्ताह अमेरिका और चीन के बीज जारी टैरिफ वार में कई अन्य देशों के शामिल होने से बने दबाव का असर घरेलू बाजार भी दिखा जहां बीएसई का 30 शेयरों पर आधारिक संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 266 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 107 अंक गिर गया।
समीक्षाधीन अवधि में बीएसई का सेंसेक्स 0.75 फीसदी अर्थात 266.12 अंक गिरकर 35423.48 अंक पर रहा।इस दौरान एनएसई का निफ्टी 107.55 अंक अर्थात 0.99 प्रतिशत गिरकर 10714.30 प्रतिशत पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में अधिक बिकवाली हुयी जिससे बीएसई का मिडकैप2.45 प्रतिशत गिरकर 15450.90 अंक पर आ गया।

बुधवार को सेंसेक्स में 272.93 अंक की तेज गिरावट हुयी

सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स 219.25 अंक गिरकर 35470.35 अंक पर रहा। इस दिन निफ्टी 59.40 अंक टूटकर 10762.45 अंक पर रहा। इसके बाद मंगलवार को सेंसेक्स 19.69 अंक और निफ्टी 6.70 अंक सुधरकर बंद हुआ। बुधवार को सेंसेक्स में 272.93 अंक की तेज गिरावट हुयी और यह 35217.11 अंक पर आ गया। निफ्टी भी इस दिन 97.75 अंक फिसलकर 10671.40 अंक पर आ गया। गुरूवार को भारी उथल पुथल भरे कारोबार के बीच सेंसेक्स 179.47 अंक गिरकर गया और यह 35037.64 अंक पर रहा। निफ्टी भी 82.30 अंक गिरकर 10589.10 अंक पर रहा। हालांकि दो दिनों की गिरावट के बाद शुक्रवार को वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर लिवाली के बल पर सेंसेक्स 385.84 अंक चढ़कर 35423.48 अंक पर और निफ्टी 125.20 अंक उछलकर 10714.30 अंक पर रहा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।