भाजपा के वरिष्ठ नेता राज खुराना नहीं रहे

  • वेदांता अस्पताल में दाखिल थे

RajPura, SachKahoon News:  भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री राज खुराना नहीं रहे। सोमवार शाम उन्हें पंचतत्व में विलीन कर दिया गया। उन्हें विदाई देने के लिए काफी लोग उमड़े। वे बीती 7 अगस्त से गुरुग्राम के वेदांता अस्पताल में दाखिल थे। रविवार रात अचानक तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। राजखुराना इलाके के एक लोकप्रिय नेता थे।
जैसे ही राजखुराना के निधन की खबर राजपुरा में पहुंची, लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। लोग सुबह से ही उनके निवास पर शोक व्यक्त करने के लिए पहुंचने लग गए। दोपहर बाद लोगों ने उनके अंतिम दर्शन करने के साथ उनकी शव यात्रा में भी हजारों की संख्या में भाग लिया और नम आंखों के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी। राजखुराना अपने पीछे दो बेटियों सविता, मालविका और बेटे तरुण खुराना को छोड़ गए हैं।
राजखुराना की छोटी बेटी मालविका का 25 दिसंबर को जन्मदिन था। रात तक सभी परिवार वाले जन्मदिन मनाते रहे कि 12 बजे राजखुराना की दिल की धड़कनें बंद हो गईं। इससे पूरे परिवार में कोहराम मच गया। उनके शव को सोमवार सुबह 6 बजे तक राजपुरा में लाया गया।