लालू परिवार की 175 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त

Seized, Property, Crores, Lalu Family, UP

IT डिपार्टमेंट ने जब्त प्रॉपर्टीज की लिस्ट जारी की

पटना: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने मंगलवार को लालू के रिश्तेदारों की जब्त की गई बेनामी प्रॉपर्टी की एक लिस्ट जारी की। IT डिपार्टमेंट ने लालू की बेटी मीसा, मीसा के पति शैलेष कुमार, बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी, पत्नी राबड़ी देवी, बेटियों चंदा और रागिनी के कुल 14 प्रॉपर्टी अटैच की हैं। इनकी कुल मार्केट वैल्यू करीब 175 करोड़ रुपए बताई गई है।

IT डिपार्टमेंट ने जब्त प्रॉपर्टीज की लिस्ट जारी की है। 14 प्रॉपर्टीज की लिस्ट में एक बंगला, एक फॉर्म हाउस और 12 प्लॉट हैं। मीसा भारती पर एक हजार करोड़ रुपए की कथित बेनामी प्रॉपर्टी रखने का आरोप है।

बेनामी लैंड डील के इस मामले में मीसा पर जमीन के लेन देन और टैक्स की चोरी का आरोप है। मीसा भारती लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद हैं। मई में IT डिपार्टमेंट ने दिल्ली और एनसीआर में रेड मारी।

इनमें लालू प्रसाद से कथित तौर पर जुड़े 22 ठिकाने शामिल थे। आईटी अफसरों ने बताया था लालू यादव पर बेनामी प्रॉपर्टी और टैक्स चोरी के आरोप लगे हैं। डिपार्टमेंट को शक है कि बेनामी प्रॉपर्टी 1000 करोड़ की हो सकती है। लालू से जुड़े कारोबारियों के यहां कार्रवाई की गई। रेड में पुलिस के साथ हमारे 100 अफसर शामिल थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।