Rajasthan Election 2023: जिले में 77 में से 11 नामांकन पत्र खारिज, 66 स्वीकृत

Hanumangarh News
Rajasthan Election 2023: जिले में 77 में से 11 नामांकन पत्र खारिज, 66 स्वीकृत

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Rajasthan Election 2023: जिले में विधानसभा चुनाव 2023 अंतर्गत 6 नवंबर तक प्रत्याशियों की ओर से नामांकन दाखिल किए गए। मंगलवार को नामांकित पत्रों की संवीक्षा की गई। त्रुटियों की वजह से जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 77 नामांकन पत्र में से 11 नामांकन पत्र खारिज किए गए। जबकि 66 नामांकन पत्र स्वीकृत किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी रुक्मणि रियार सिहाग ने बताया कि भादरा विधानसभा क्षेत्र में नामांकित सभी 16 नामांकन पत्र को स्वीकृत किया गया है। Hanumangarh News

दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की हुई संवीक्षा | Hanumangarh News

नोहर विधानसभा क्षेत्र में 10 प्रत्याशियों में से भाजपा की प्रत्याशी मैना देवी का नामांकन खारिज किया गया है जबकि 9 नामांकन स्वीकृत किए गए हैं। पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पोखर राम का नामांकन खारिज कर, कुल 8 नामांकन पत्रों में से 7 स्वीकृत किए गए हैं। संगरिया विधानसभा क्षेत्र में 21 नामांकन पत्रों में से 4 खारिज कर 17 स्वीकृत किए गए हैं। संगरिया विधानसभा क्षेत्र में अभिनव लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र कुमार, आम आदमी पार्टी के हरदीप सिंह, निर्दलीय राजविंद्र कौर, हिंदुस्तान जनता पार्टी के प्रत्याशी धर्मपाल के नामांकन पत्रों को खारिज किया गया है। Hanumangarh News

हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 22 नामांकन पत्रों में से 5 नामांकन पत्र खारिज किए गए हैं और 17 नामांकन पत्र स्वीकृत किए गए हैं। खारिज होने वाले नामांकन पत्रों में आम आदमी पार्टी से गजेंद्र सिंह, राष्ट्रीय जनता सेना से साहिल, जनता कांग्रेस से विनोद कुमार, भारतीय जनता पार्टी से विकास गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी के ही प्रत्याशी सावन कुमार पाइवाल का नामांकन पत्र खारिज किया गया है। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– Rajasthan Election 2023: नामांकन के आठवें व अंतिम दिन हुए 58 नामांकन