Kalibai Scooty Yojana: 50 मेधावी बेटियों को सौंपी स्कूटी की चाबी

Hanumangarh News

Kalibai Scooty Yojana: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टाउन के राजकीय नेहरू मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. विनोद जांगिड़ ने की। समारोह में मुख्य अतिथि जिला प्रमुख कविता मेघवाल, विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि भूपेन्द्र चौधरी, गुरमीत सिंह चन्दड़ा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन थे। इस दौरान अतिथियों की ओर से कुल 50 मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरित की गई। स्कूटी के साथ हेलमेट भी बांटे गए। Hanumangarh News

स्कूटी पाकर छात्राओं एवं उनके अभिभावकों के चेहरे खिल उठे। मुख्य अतिथि जिला प्रमुख कविता मेघवाल ने अपने संबोधन में मेधावी छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें निरंतर कठिन परिश्रम करने के लिए प्रोत्साहित किया। विधायक प्रतिनिधि भूपेन्द्र चौधरी ने छात्राओं को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी छात्राओं को दी। Hanumangarh News

गुरमीत सिंह चन्दड़ा ने स्कूटी प्राप्त करने वाली मेधावी छात्राओं को बधाई देते हुए हनुमानगढ़ क्षेत्र के विद्यार्थियों विशेषतया छात्राओं की ओर से सफलता के निरंतर नए आयाम स्थापित किए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए राज्य सरकार की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में किए गए अभूतपूर्व विकास कार्यों का उल्लेख किया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. विनोद जांगिड़ ने मेधावी छात्राओं को स्कूटी प्राप्त करने पर बधाई दी एवं भविष्य में भी अपनी शैक्षणिक प्रगति को जारी करते हुए क्षेत्र एवं देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। Kalibai Scooty Yojana

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के प्रभारी सोहन लाल ने प्रक्रिया एवं कार्यक्रम की जानकारी देते हुए लाभाविन्त छात्राओं को स्कूटी चलाते समय सडक़ सुरक्षा नियमों की पालना के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में सहायक आचार्य डॉ. अर्चना गोदारा, डॉ. सुभाष चन्द्र सहित कॉलेज के अन्य अधिकारी/कर्मचारी, लाभार्थी छात्राएं एवं उनके अभिभावक मौजूद रहे। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– लाइनमैन पर लापरवाही का आरोप, हटाने की मांग