स्कूल के पास दो दिखे संदिग्ध

School, Suspicious, Search Operation, Punjab Police

लुधियाना: खुफिया एजेंसियों द्वारा आतंकियों के घुसने की आशंका को लेकर दिए गए इनपुट के बाद सेना और पुलिस अलर्ट पर हैं। बुधवार सुबह मामून में एंजल्स पब्लिक स्कूल के पास संदिग्ध देखे जाने की पुलिस को दी गई खबर के बाद सेना और पुलिस ने सर्च आपरेशन चलाया। स्कूल के बच्चों को घर भेज दिया गया।

6 जून को मनाए जाने वाले घल्लूघारा को लेकर पुलिस के साथ जिले में बीएसएफ भी नाकों पर तैनात रहेगी। बीएसएफ की एक कंपनी (75 लोग) पठानकोट में पहुंच गए हैं। वीरवार से जिला पुलिस, स्वेट टीम के साथ बीएसएफ भी चौकों पर तैनात रहेंगी।

अगर किसी पर शक पड़ता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें

उधर जिला पुलिस का मानना है कि आतंकियों का सबसे सॉफ्ट टारगेट स्कूल-कालेज संवेदनशील एरिया हैं। जिला पुलिस ने स्कूल-कालेज मैनेजमेंट को बाहरी चार दीवारी ऊंची करवाने के लिए कहा है। वहीं बाहरी साइड सीसीटीवी कैमरे गेट पर सिक्योरिटी गार्ड तैनात रखने के लिए कहा। कहा गया है कि अगर किसी पर शक पड़ता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।