बैंक अकाउंट-मोबाइल नंबर आधार से लिंक कराने के मैसेज में आखिरी तारीख दें: SC

SC, Plea, Challenging, Aadhaar Card, Central Govt

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि बैंक अकाउंट और मोाबाइल नंबर को आधार से लिंक कराने के लिए भेजे जा रहे मैसेज में तारीख भी दें। सरकार ने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक कराने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर और मोबाइल नंबर लिंक कराने की आखिरी तारीख 8 फरवरी तय की है।

सुप्रीम कोर्ट इस मामले में एक्टिविस्ट कल्याणी मेनन की ओर से दायर की गई पिटीशन पर सुनवाई कर रही थी। हालांकि, कोर्ट ने इस पर कोई इंटरिम ऑर्डर पास नहीं किया, बल्कि कहा कि आधार से जुड़े सभी मामलों की आखिरी सुनवाई इस महीने के आखिरी हफ्ते में दूसरी बेंच करेगी।

शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एके सीकरी और जस्टिस अशोक भूषण की बेंच ने की। बेंच ने कहा- बैंक और टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स अपने कस्टमर्स को मैसेज के जरिए आधार लिंक कराने की आखिरी तारीख के बारे में बताएं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।