रियाद के आसमान में आधी रात को धमाके

Saudi, Houthi, Missiles, Riyadh

रियाद(एजेंसी) सऊदी अरब की राजधानी रियाद पर रविवार देर रात यमन के हूती विद्रोहियों ने हमला कर दिया। सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने दावा किया कि विद्रोहियों ने दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थीं, जिन्हें हवा में ही मार गिराया गया। इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।

रियाद में हुए 6 धमाके

लेकिन स्थानीय मीडिया का कहना है कि रियाद में कम से कम छह जोरदार धमाके हुए। आसमान में रोशनी देखी गई। बाद में शहर में धुआं फैल गया। सऊदी अरब की न्यूज एजेंसी एसपीए ने बताया कि ये हमला स्थानीय समयानुसार रात को 8:39 बजे के करीब हुआ।

हमलों से हुआ भारी नुक्सान

हूती विद्रोहियों के न्यूज चैलन अल-मसीरा ने कहा कि इन हमलों से रियाद में भारी नुकसान हुआ है। मिसाइलों ने सऊदी अरब डिफेंस मिनिस्ट्री के अलावा दूसरे संस्थानों को निशाना बनाया। उधर, रियाद के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने इस दावे को बेबुनियाद बताया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।