सऊदी अरब सीपीईसी का हिस्सा नहीं : पाकिस्तान

CPEC

सऊदी अरब चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) का हिस्सा नहीं | CPEC

इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान ने स्पष्ट रूप से कहा कि सऊदी अरब चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) का हिस्सा नहीं है। पाकिस्तान के योजना एवं विकास मंत्री खुशरो बख्तियार ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सीपीईसी संरचना में सऊदी अरब जैसे किसी भी तीसरे देश को शामिल करने का कोई फैसला नहीं किया गया है।

पिछले सप्ताह सऊदी अरब और पाकिस्तान ने तीन सड़क आधारभूत संरचना और सीपीईसी के ऊर्जा परियोजना की आर्थिक सहायता को लेकर तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किया। इसके बाद से अनुमान लगाया जा रहा था कि सऊदी अरब आर्थिक गलियारे में शामिल हो गया है। उन्होंने बताया,‘चीन और पाकिस्तान के बीच सीपीईसी द्विपक्षीय समझौता है और सऊदी अरब सीपीईसी में शामिल नहीं हो रहा है हालांकि वह तीसरे पक्ष के निवेशक के रूप में है, इससे सीपीईसी का आधार बढ़ जाएगा और इसकी गति तेज हो जाएगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो