जेल में VIP ट्रीटमेंट हासिल करने के लिए शशिकला ने 2 करोड़ की रिश्वत दी

Sasikala, Bribe, VIP, Treatment, Jail, AIADMK, Kitchen

बनवाया स्पेशल किचन

चेन्नई। बेंगलुरु की सेंट्रल जेल में बंद एआईएडीएमके प्रमुख शशिकला को वीवीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है. खबरों के मुताबिक शशिकला के लिए जेल में एक अलग किचन की व्यवस्था की गई है. डीआईजी प्रिजन की रिपोर्ट में सामने आया है कि AIADMK की जनरल सेक्रेटरी शशिकला ने जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट हासिल करने के लिए 2 करोड़ की रिश्वत दी। डीआईजी प्रिजन डी रूपा ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “ये घूस प्रिजन ऑफिशियल्स को दी गई, इनमें डीजी जेल एचएन सत्यनारायण राव भी शामिल हैं।”

  • शशिकला को आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 4 साल जेल की सजा सुनाई है। वे अभी पारापन्ना अग्रहारा सेंट्रल प्रिजन में बंद हैं।
  • रिपोर्ट में कहा गया कि जेल में शशिकला के लिए स्पेशल किचन का सेटअप किया गया है, जो कि जेल के नियमों के खिलाफ है।
  • सत्यनारायण राव ने बताया था कि कर्नाटक प्रिसिजन मैनुएल के रूल 584 के तहत ही शशिकला को छूट दी गई थी। इस रूल के मुताबिक शशिकला अब 15 दिनों में 4 से 6 मुलाकातियों से ही मिल सकेंगी।
  • कैदियों को जेल फार्मेसी में तैनात किया गया है- उन्हें स्लीपिंग पिल्स जैसी दवाएं आसानी से मिल जाती हैं.

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।