सरपंचों ने की बिलों का भुगतान करवाने की मांग

Sirsa News
Sirsa News: शिक्षा विभाग ने जारी किया एलटीसी का 88.64 करोड़ बजट

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पिछले दिनों पैदा हुए बाढ़ (Flood) के हालातों के बीच ग्रामीणों की ओर से अपने संसाधन लगाकर किए गए सहयोग पर हुए खर्च का भुगतान करवाने की मांग घग्घर बहाव क्षेत्र के आसपास की ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने की है। इस संबंध में गुरुवार को ग्राम पंचायतों के सरपंचों (Sarpanches) ने जिला कलक्टर (District Collector) रुक्मणि रियार सिहाग से मुलाकात की। ग्राम पंचायत श्रीनगर की सरपंच नवनीत कौर ने बताया कि पिछले दिनों घग्घर नदी (Ghaggar River) में पानी की अधिक आवक से आसपास की कई पंचायतों में बाढ़ की स्थिति पैदा हुई। तब कई पंचायतें प्रभावित हुईं। तब बाढ़ का खतरा टालने के लिए ग्रामीणों ने प्रशासन का पूरा सहयोग दिया। Hanumangarh News

ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ट्रैक्टर, पोकलेन, जेसीबी सहित अन्य निजी संसाधन लगाकर बांधों को मजबूत करने का कार्य किया। इसका नतीजा यह हुआ कि ग्राम पंचायतों में बाढ़ की स्थिति टाली जा सकी। लेकिन अभी तक उस खर्च का भुगतान प्रशासन की ओर से नहीं करवाया गया है। ग्राम पंचायत सरपंच एक विभाग से दूसरे विभाग के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। अभी बिल भी इन्हीं कार्यालयों में घूम रहे हैं। पूर्व में भी जिला कलक्टर को लिखित में अवगत करवाकर बिलों का भुगतान करवाने की मांग की थी लेकिन अभी तक स्थिति जस की तस है। Hanumangarh News

आज फिर ग्राम पंचायत सरपंच जिला कलक्टर से मिलकर बिलों का भुगतान करवाने की मांग की गई ताकि भविष्य में भी इस तरह की आपदा की स्थिति में ग्रामीण इसी तरह प्रशासन की मदद करें। उन्होंने बताया कि किसी ग्राम पंचायत का दो लाख, किसी का तीन लाख तो किसी का पांच लाख रुपए का बिलों का भुगतान बनता है। प्रशासन से मांग है कि जल्द इन बिलों का भुगतान करवाया जाए। इस मौके पर सरपंच रोहित स्वामी, गुरलाल सिंह आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:– गुलाबी सुंडी व बेमौसमी बारिश से फसल में हुए खराबे का मिले मुआवजा