संदीप ने भारत को भाला फेंक में दिलाया पहला स्वर्ण

Sandeep Chaudhary

जकार्ता (एजेंसी)। संदीप चौधरी(Sandeep Chaudhary) ने यहां चल रहे एशियाई पैरा खेलों में सोमवार को पुरुषों की भाला फेंक एफ 42-44/61-64 स्पर्धा में भारत को उसका पहला स्वर्ण पदक दिला दिया। संदीप ने तीसरे प्रयास में जाकर 60.01 मीटर की दूरी तय की जो स्वर्ण पदक के लिए उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। श्रीलंका के चामिंडा सम्पत हेती ने 59.32 मीटर की दूरी के साथ रजत पदक जबकि ईरान के ओमिदी अली ने 58.97 मीटर की दूरी के साथ कांस्य अपने नाम किया। भारत ने इसी के साथ अब तक पैरा खेलों में एक स्वर्ण, तीन रजत और पांच कांस्य सहित कुल नौ पदक अपने नाम कर लिए हैं।
पुरुषों के 49 किग्रा पावरलिफ्ंिटग स्पर्धा में फरमान बाशा को रजत, परमजीत कुमार को कांस्य पदक मिला। वहीं तैराकी में महिलाओं के 100 मीटर बटरफ्लाई एस-10 वर्ग में भारत की देवांशी सातिजावान ने रजत पदक जीता जबकि पुरुषों की 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले रिले एसएम-7 वर्ग में सुयांश जाधव ने कांस्य पदक दिलाया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो