मारिन से पार नहीं पा सकीं सायना

Saina, Marin, Badminton, sports

रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को भी क्वार्टरफाइनल में हारी

नानजिंग (एजेंसी)। पूर्व उपविजेता और 10वीं सीड भारत की सायना नेहवाल अपनी पुरानी प्रतिद्वंद्वी और सातवीं वरीय स्पेन की कैरोलिना मारिन से पार नहीं पा सकीं और शुक्रवार को क्वार्टरफाइनल में हार कर विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप से बाहर हो गई। सायना को मारिन ने मात्र 31 मिनट में 21-6, 21-11 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण विजेता सायना ने इस मुकाबले में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया और पहला गेम 6-21 से गंवाने के बाद मुकाबले में वापसी नहीं कर पाई। मिश्रित युगल में सात्विकसेराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को भी क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को शीर्ष वरीयता प्राप्त चीनी जोड़ी झेंग सीवेई और हुवांग याकियोंग ने मात्र 36 मिनट में 21-17, 21-10 से हराकर अंतिम चार में जगह बना ली। मारिन से मुकाबले की पूर्वसंध्या पर सायना ने कहा था कि वह मारिन की चुनौती के लिए तैयार हैं और अपने सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करेंगी। लेकिन विश्व चैंपियनशिप में लगातार आठवां क्वार्टरफाइनल खेल रहीं सायना अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से कोसों दूर रहीं। इस हार के बाद सायना का मारिन के खिलाफ 5-5 का करियर रिकार्ड हो गया है।

दोनों के बीच आखिरी भिड़ंत पिछले साल अक्टूबर में डेनमार्क ओपन में हुई थी जहां सायना ने जीत हासिल की थी। लेकिन विश्व चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ी ने समर्पण कर दिया। मारिन ने 2015 विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में सायना को पराजित कर स्वर्ण जीता था और अब वह सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।