S-400 मिसाइल डिफेंस डील पर आज होगा करार

Russian, President, Vladimir Putin, Meets, PM , Modi

नई दिल्ली(एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए व्यक्तिगत रात्रिभोज का आयोजन किया। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय सहयोग और रणनीतिक मुद्दों सहित अन्य ज्वलनशील मुद्दों पर चर्चा हुई।

रूस के राष्ट्रपति की दो दिवसीय भारत यात्रा को रणनीतिक संबंधों के लिहाज से अहम माना जा रहा है। 19वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले इस रात्रि भोज का आयोजन किया गया। शुक्रवार को शिखर सम्मेलन के दौरान मोदी और पुतिन वैश्विक हालात की समीक्षा करने के साथ परस्पर व्यापार, हथियारों की खरीद और अमेरिकी प्रतिबंधों की छाया से बाहर निकलने के अलावा आतंकवाद समेत कई प्रासंगिक मुद्दों पर बात करेंगे। दोनों नेताओं के ईरान से कच्चे तेल के आयात पर अमेरिकी प्रतिबंधों समेत प्रमुख क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श करने की संभावना है।

उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी
रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है जिसमें उप प्रधानमंत्री यूरी बोरिसोव, विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और व्यापार और उद्योग मंत्री डेनिस मंटूरोव शामिल हैं। बैठक से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी और अंग्रेजी भाषाओं में ट्वीट किया, भारत में आपका स्वागत है राष्ट्रपति पुतिन। हमारी बातचीत को लेकर उत्सुक हूं, इससे भारत-रूस संबंध और प्रगाढ़ होंगे।

विदेश मंत्री सुषमा ने की आगवानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्षिक द्विपक्षीय शिखर बैठक के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय भारत यात्रा पर गुरुवार को दिल्ली पहुंचे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनकी अगवानी की। पुतिन की भारत पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी से पीएम आवास सात लोककल्याण मार्ग पर गर्मजोशी भरी मुलाकात हुई। दोनों नेताओं के बीच शुक्रवार को द्विपक्षीय बातचीत होगी।

एस-400 मिसाइल के सौदे पर विशेष ध्यान

सूत्रों ने कहा कि पुतिन की यात्रा के दौरान एस-400 मिसाइल प्रणाली समझौते पर विशेष ध्यान होगा। एस-400 वायु रक्षा प्रणाली की आपूर्ति के लिए समझौते पर शुक्रवार को दस्तखत हो सकते हैं। यह करार पांच अरब डॉलर का होगा। भारतीय अधिकारी भी यह संकेत दे चुके हैं कि अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद दोनों देश इस करार की दिशा में आगे बढ़ेंगे। भारत की अमेरिका से इस करार को प्रतिबंध से छूट को लेकर लगातार बातचीत होती रही है

इन क्षेत्रों में भी समझौते होंगे

रूसी राष्ट्रपति के सहयोगी यूरी उशाकोव ने पत्रकारों से कहा कि मोदी और पुतिन वार्ता के बाद दोनों देशों के बीच 20 से अधिक समझौते करने की योजना है। इन समझौते से रक्षा, अंतरिक्ष, व्यापार, ऊर्जा और पर्यटन जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो