रोहतक: राष्ट्रीय जूनियर विद्यालय हॉकी में हरियाणा चैम्पियन

  • पुरूष टीम ने दिल्ली तो महिला टीम ने उड़ीसा की टीम को दी मात

Rohtak, SachKahoon News: राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित पांच दिवसीय राष्ट्रीय जूनियर विद्यालय हॉकी प्रतियोगिता वीरवार को सम्पन्न हो गई। इस प्रतियोगिता में हरियाणा की टीमों ने अपना परचम लहराया। फाइनल मुकाबलों में हरियाणा की लड़कों की टीम ने दिल्ली को और लड़कियों की टीम ने उड़ीसा को मात दी। हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेता टीमों के खिलाडियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। समापन्न समारोह अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते पीके दास ने कहा कि युवाओं को अपने जीवन में हर क्षेत्र में बेहतर बनने की कोशिश करनी चाहिए। किसी भी क्षेत्र में जीतने तक की ही सोच न रखें बल्कि हर जगह नया ज्ञान लेने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी को प्रतियोगिता के दौरान अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन देना चाहिए और खेलों को केवल खेल भावना से खेलना चाहिए। हार और जीत खेल के दो पहलू हैं। किसी भी खिलाड़ी को जीत तक सीमित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से एक दूसरे राज्यों की संस्कृति को बढ़ावा मिलता है और खिलाडियों को नई तकनीकें सीखने को मिलती हैं। प्रतियोगिता में लड़कियों की टीम के फ ाइनल मुकाबले में हरियाणा ने उड़ीसा को 2.1 से मात दी। लड़कों के फाइनल मैच में हरियाणा व दिल्ली का मुकाबला हुआ, जिसमें हरियाणा के लड़कों ने दिल्ली की टीम को 2.1 से पराजित किया। इस अवसर पर उपायुक्त अतुल कुमार, शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक अमरजीत मान, स्कूल गेम्ज फैडरेशन आफ इंडिया के प्रतिनिधि श्रीमूर्ति, खेल विभाग की अतिरिक्त निदेशक सुनीता दलाल, नगराधीश महेंद्रपाल, शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक आरपी सांगवान मौजूद रहे।