Robbery: पिस्तौल के बल पर पैट्रोल पंप पर लूट

Sirsa News
पिस्तौल दिखाकर गाड़ी छीनकर लुटेरा फरार

बाइक में 12 लीटर पैट्रोल डलवाया व 23600 की नकदी लूटी

  • जाते समय पंप के कारिंदों को बाथरूम में कर गए बंद | Sirsa News

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। सरसा जिले के गांव धिंगतानियां (Dhingtana) में सरसा-जमाल रोड स्थित पर पैट्रोल पंप पर बाइक सवार युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। लुटेरों ने पंप के सोये हुए कारिंदों को उठाकर पहले बाइक में 12 लीटर पैट्रोल डलवाया और इसके बाद 23600 रुपए की नकदी लूट ली। पिस्तौल के बल पर लुटेरे कारिंदों को बाथरूम में बंद कर फरार हो गए। Sirsa News

पुलिस में दी शिकायत में पैट्रोल पंप के संचालक कुलवंत राय पुत्र ख्यालीराम निवासी माधोसिंघाना ने बताया कि उसका सरसा-जमाल रोड पर धिंगतानियां से कुछ आगे महादेव महालक्ष्मी एचपीसीएल फिलिंग स्टेशन के नाम से पैट्रोल पंप है। बीती 23 अक्तूबर की शाम को वह अपने घर चला गया। पंप पर दो सेल्जमैन नरेश पुत्र धर्मवीर व नरेश पुत्र प्रभुराम निवासी गांव निरवाण थे। रात लगभग 10 बजे दोनों पंप बंद करके भीतर सोने चले गए। मध्य रात्रि में दो बाइक पर सवार होकर पांच लोग आए।

उन्हें जगाकर बाइक में 12 लीटर पैट्रोल डलवाया। इसके बाद उन्होंने पिस्तौल के बल पर 23600 रुपए की नकदी लूट ली, उनके मोबाइल भी छीन लिए। जाते समय दोनों सेल्जमैन को बाथरूम में बंद कर गए। सुबह लगभग 8 बजे जब वह पंप पर पहुंचा तो सेल्जमैन ने उन्हें पूरा घटनाक्रम बताया। इसके बाद उसने सीसीटीवी फुटेज खंगाली। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 395, 342,506, 406 व आ र्ज एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– जमरानी बांध परियोजना को केंद्रीय कैबिनेट ने दी हरी झंडी