Rajasthan Roadways: रोडवेज प्रबंधन की संयुक्त मोर्चे के साथ वार्ता सफल

Rajasthan Roadways

Rajasthan Roadways: प्रस्तावित हडताल स्थगित

  • कार्मिकों के नियमित वेतन, पेंशन के लिये लगभग 200 करोड रुपये की कार्यशील पूंजी रिजर्व का होगा प्रावधान : अध्यक्ष राजस्थान रोडवेज | Rajasthan Roadways

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि कार्मिकों के वेतन, पेंशन एवं सेवानिवृत्ति परिलाभो के नियमित और समयबद्ध भुगतान के लिये 200 करोड़ रूपये के रिजर्व का प्रावधान किया जायेगा । यह प्रावधान राज्य सरकार एवं विभिन्न वित्तीय संस्थाओं के सहयोग से किया जायेगा, जिससे कार्मिकों को वेतन, पेंशन तथा एक माह के सेवानिवृत्ति परिलाभों का भुगतान प्रत्येक माह के प्रथम कार्य दिवस को किया जा सके।

निगम के इस निर्णय से संयुक्त मोर्चे की प्रस्तावित हड़ताल को वापस लिये जाने की आपसी सहमति बनी है। संयुक्त मोर्चे के प्रतिनिधियों ने निगम अध्यक्ष आनंद कुमार और प्रबंध निदेशक नथमल डिडेल का उनकी इस सकारात्मक पहल के लिये आभार जताया। Jaipur News

रोडवेज अध्यक्ष रविवार को रोडवेज मुख्यालय पर निगम के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चें के प्रतिनिधि मण्डल के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने बताया कि निगम में एक हजार बसों को शामिल करने के लिए राज्य सरकार की ओर से प्रति माह एक निश्चित सहयोग राशि आगामी 5 वर्षों तक प्रदान की जावेगी तथा 5 वर्ष की अवधि पश्चात उक्त बसें निगम की सम्पत्ति होगी। राज्य सरकार के उक्त कार्य से निगम को समुचित बसों की आपूर्ति हो पायेगी एवं आम जनता को नियमित रूप से सुविधापूर्ण परिवहन सुविधा निगम उपलब्ध करा पायेगा। Jaipur News

बैठक में निगम के प्रबंध निदेशक नथमल डिडेल ने रिक्त पदों पर भर्ती की मांग पर बताया कि निगम की ओर से पूर्व में प्रेषित प्रस्ताव की पुनः समीक्षा कर आवश्यकतानुसार लगभग 2800 पदों की भर्ती की अनुमति हेतु प्रस्ताव वित्त विभाग राज्य सरकार को प्रेषित किया जावेगा। Rajasthan News

उल्लेखनीय है कि निगम के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चें के प्रतिनिधि मण्डल ने परिवहन मंत्री, निगम अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक की उपस्थिति में अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात की थी जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा निगम अध्यक्ष को संयुक्त मोर्चे की महत्वपूर्ण मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देंशित किया गया था। जिसके सकारात्मक परिणाम आज प्रतिनिधि मण्डल के साथ आयोजित बैठक में सामने आये है। बैठक में निगम अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक सहीत कार्यकारी निदेशक (यातायात) संजीव कुमार पाण्डेय, कार्यकारी निदेशक (प्रशासन ) अनीता मीना, वित्तीय सलाहकार रामगोपाल पारीक एवं संयुक्त मार्चे से जुडे प्रतिनिधि मौजूद रहें। Rajasthan Roadways

यह भी पढ़ें:– भाजपा की ”परिवर्तन संकल्प यात्रा” का दूसरा रथ गृहमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना