सरसा वासियों को सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी

Sirsa
जम्मू कटरा, जोधपुर व रावतसर के लिए शुरू होगी रोडवेज बस सेवा

जम्मू कटरा, जोधपुर व रावतसर के लिए शुरू होगी रोडवेज बस सेवा | (Sirsa)

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। रोडवेज बस में सरसा (Sirsa) से जम्मू कटरा, जोधपुर व रावतसर जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि अब रोडवेज इन नए रूटों पर बसों का संचालन करेंगी। इससे इन स्थानों की यात्रा करने वाले लोगों को काफी लाभ मिलेगा। वहीं रोडवेज ने इन राज्यों के लिए परमिट की अनुमति के लिए आवेदन कर दिया है और फीस भी अदा कर दी है। जल्द ही इन स्थलों के लिए जाने वाले यात्रियों को सरसा से बस मिल पाएगी। रोडवेज में बसों और चालक परिचालकों की कमी दूर होने के बाद रोडवेज ने नए रूटों पर बस का संचालन करने के लिए प्लान तैयार कर लिया है।

रोडवेज की ओर से अभी सरसा (Sirsa) से जम्मू कटरा, सरसा से रावतसर, सरसा से जोधपुर व अन्य पर्यटन स्थलों पर बसों का संचालन करने के लिए रूट प्लान बनाया गया है। इसके तहत ही रोडवेज ने संबंधित राज्य के डिपो के लिए परमिट को लेकर फीस भी अदा की है। वहीं सरसा व डबवाली से सालासर सहित अन्य धार्मिक स्थलों को जोड को लेकर भी प्लानिंग बनाई जा रही है। इससे यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा। बता दे की सरसा से जम्मू कटरा के लिए पहले सप्ताह में एक दिन रेलवे का संचालन होता है। ऐसे में अगर किसी यात्री को अन्य दिन जम्मू व कटरा के लिए जाना हो तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। परमिट मिलने के बाद रोडवेज की ओर से भी हर रोज बस का संचालन करने को लेकर तैयारी की गई है।

सरसा (Sirsa) से जम्मू कटरा, जोधपुर, रावतसर और अन्य कई धार्मिक स्थलों के लिए बसों का संचालन करने को लेकर प्लान बनाया है। इसके लिए परमिट संबंधी दस्तावेज भी दे दिए गए है। जल्द ही बसों का संचालन शुरू होने की उम्मीद है। पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने वाले लोगों को इसका काफी लाभ मिलेगा।
संतलाल, डीआई, सरसा डिपो।

यह भी पढ़ें:– Odisha Train Accident: बालासोर ट्रेन हादसे की दर्दनाक तस्वीरें, 100 से ज्यादा शव लावारिस