70 सालों से सुविधाओं से वंचित लोगों की हर जरूरत पूरी करेगी सरकार: अरोड़ा
- ठेकेदार को सख्त हिदायतें, निर्माण कार्यों में हेराफेरी या लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
सुनाम ऊधम सिंह वाला। (सच कहूँ/कर्म थिंद) सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार बिना किसी भेद भाव से निष्पक्षता से राज्य का सर्वपक्षीय विकास करवाने के लिए वचनबद्ध है व इस उद्देश्य की पूर्ति हित्त हर विधानसभा हल्के अधीन आते शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उपरोक्त शब्द कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने सुनाम शहर के वार्ड नम्बर 15 में करीब 36 लाख रूपये की लागत से बनने वाली सड़क के निर्माण कार्यों की शुरूआत करने दौरान कहे।
यह भी पढ़ें:– करंट की चपेट में आकर झुलसा संविकर्मी लाइनमैन, गंभीर
उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग पिछले 70 सालों से बुनियादी सुविधाओं से वंचित थे लेकिन सीएम मान के नेतृत्व में सरकार बनते ही राज्य के सर्वपक्षीय विकास के लिए महत्वपूर्ण प्रॉजैक्टों की झड़ी लगा दी है। अरोड़ा ने कहा कि सुनाम हल्के में बड़े प्रॉजैक्ट प्रगति अधीन हैं, जोकि निर्धारित समय में मुकम्मल करने के बाद लोगों को जल्द ही समर्पित कर दिए जाएंगे। अरोड़ा ने कहा कि यह रास्ता पिछले करीब ढ़ाई दशक से अनदेखी का शिकार हो रहा था लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार ने लोगों द्वारा दिए गए प्यार से अब हर उस वादे को पूरा करना है जो पार्टी ने चुनावों के समय किया था।
उन्होंने बताया कि सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र में 1 करोड़ 87 लाख रूपये की लागत से खेल स्टेडियम व ट्रैक जबकि करीब 49 लाख रूपये की लागत वाले वाकिंग ट्रैक के अलावा बहु करोड़ी लागत वाले अनेकों काम प्राथमिकता के आधार पर करवाए जा रहे हैं। उन्होंने नगर कौंसिल के अधिकारियों व सड़क बनाने वाले ठेकेदार को सख्त हिदायतें जारी करते कहा कि निर्माण कार्यों दौरान किसी भी तरह की हेराफेरी या लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।