सड़क निर्माण कार्य में माओवादियों ने अड़ाया रोड़ा

Road, Construction, Maoists, Fired, Machine, topnews

गया (एजेंसी)।

बिहार में उग्रवाद प्रभावित गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र के दुर्वे गांव के निकट प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी ) के उग्रवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे एक मशीन में आग लगा दी।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि गया-परैया मुख्य सड़क मार्ग पर दुर्वे गांव के निकट गया से पटना फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था। इसी दौरान उक्त प्रतिबंधित संगठन के करीब 35 की संख्या में आये हथियारबंद माओवादियों ने धावा बोला और मजदूरों की पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद माओवादियों ने मजदूरों का मोबाइल फोन छीन लिया और उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया तथा पेट्रोल छिड़ककर एक मशीन में आग लगा दी।

सूत्रों ने बताया कि घटना का कारण माओवादियों को लेवी नही दिया जाना है। इस सिलसिले में संबंधित थाना में मामला दर्ज कर पुलिस ने माओवादियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू कर दी है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।