रतलाम में सड़क दुर्घटना में दो की मौत

Humanity's duty reach injured hospital

फायर ब्रिग्रेड पर भी ग्रामीणों से पथराव किया

रतलाम (वार्ता)

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में एक सड़क दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल सवार समेत सड़क पर खेल रहे एक चार वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर करीब सात किलोमीटर दूर ग्राम पलसोडी में बाजना रोड पर कल एक यात्री बस पलसोडी के समीप से गुजर रही थी कि तभी सामने से तेज गति से आ रही एक मोटर साइकिल को टक्कर से बचाने के चक्कर में वह अनियंत्रित हो गई।

मोटर साइकिल सवार बस से टकरा गया और इस टक्कर में बल्लू गूर्जर (28) मौत हो गई। जबकि मोटर साइकिल पर सवार दूसरा युवक घायल हो गया।

इसी दौरान सडक़ पर खेल रहा चार वर्षीय नन्हा बालक अमृत बस की चपेट में आ गया और उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बस को आग के हवाले कर दी और सडक़ से आने जाने वाले वाहनों पर पथराव शुरु कर दिया। जलती हुई बस की आग बुझाने के लिए मौके पर पंहुचे फायर ब्रिग्रेड पर भी ग्रामीणों से पथराव किया।

घटना की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुच गए। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाईश देकर शांत किया। बस का चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस, उसकी तलाश कर रही है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।