कोहरे के चलते 35 गाड़ियां टकराईं, दस की मौत

Road Accident, Punjab, Fog, Died, Injured

बठिंडा: यहां बुधवार सुबह धुंध के चलते कई गाड़ियों के आपस में टकराने से 10 स्टूडेंट्स की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, हादसे के वक्त कॉलेज स्टूडेंट बस का इंतजार कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें डंपर ने कुचल दिया।

स्टूडेंट्स की मौके पर ही मौत हो गई। 17 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। हादसे की सूचना मिलने पर 6 एम्बुलेंस मौके पहुंच गईं, जिन्होंने 11 घायलों को प्राइवेट हॉस्पिटल और 5 को बठिंडा सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

आईविटनेस के मुताबिक, सुबह 8 बजे के करीब 13 स्टूडेंट सड़क के किनारे बस का इंतजार कर रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार डंपर लोगों को उनकी तरफ आता दिखाई दिया।

उन्होंने डंपर को रुकने का इशारा भी किया, लेकिन धुंध के कारण ड्राइवर देख नहीं पाया। कुचलने से मौके पर ही 10 स्टूडेंट की मौत हो गई।  इसके बाद धुंध ज्यादा होने से एक के बाद एक 35-36 गाड़ियां आपस में टकरा गईं।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।