तेज रफ्तार के कारण पलटी स्कूल बस, 24 बच्चे घायल

Road Accident, School Bus, Students, Teachers, Injured

होशियारपुर: सेफ वाहन पॉलिसी की प्रशासन की दुहाई और स्कूलों के दिखावे व गैरजिम्मेदारी का एक और सनसनीखेज उदाहरण होशियारपुर में आज शुक्रवार को उस समय सामने आया जब लिटल फ्लावर स्कूल की बस तेज रफ्तार के कारण शहर में पलट गई।

घटना के समय इस 28-सीटर बस में 32 बच्चे और टीचर सवार थे जिनमें से 24 बच्चे घायल हो गए। 7 बच्चे और तीन टीचर्स को गंभीर चोटें आई हैं। ड्राइवर और कंडक्टर भी जख्मी हुए हैं।

Road Accident, School Bus, Students, Teachers, Injured

पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ धारा 279 (तेजरफ्तारी और लापरवाही), धारा 337 (अपनी व दूसरों का जीवन खतरे में डालना), धारा 338 (दूसरों को गंभीर रूप से घायल करना) व धारा 427 (नुकसान करना) में मामला दर्ज किया है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।