मॉर्निंग वॉक पर निकले RJD नेता की हत्या

RJD, Leader, Assassinated, Lalu Yadav, CBI, Kedar Rai

पटना: आरजेडी नेता और पटना के पार्षद केदार राय की गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। केदार सुबह दानापुर स्थित अपने घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। वह करीब 100 गज ही पहुंचे, तभी एक बाइक पर सवार तीन लोगों ने उन पर फायर किए। सभी शूटर फरार हैं। पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक, केदार को एक गोली कान के पास और दूसरी सीने में लगी। गोली लगते ही केदार जमीन पर गिर गए। लोगों ने उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट कराया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। गोली मारने के बाद शूटर फरार हो गए।

15 दिन के अंदर आरजेडी के दूसरे नेता की हत्या

  • केदार राय आरजेडी के दूसरे ऐसे नेता हैं, जिनकी पिछले 15 दिन में हत्या हुई है।
  • 29 जुलाई को सीवान के बसंतपुर के शेखपुरा गांव में युवा आरजेडी नेता मिन्हाज खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
  • वह अपने घर में सो रहा था तभी हथियारों से लैस अारोपी घर में घुसे और उसके सिर में गोली मार दी थी।
  • मिन्हाज शहाबुद्दीन का करीबी था।
  • घटनास्थल से कार्बाइन, बम और पेट्रोल बरामद हुआ था।

सीबीआई जांच हो: लालू

केदार की हत्या के मामले में रांची में आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने कहा कि एक बड़े नेता के इशारे पर यह हत्या हुई है। इस मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए। वक्त आने पर मैं इस केस में खुलासा करूंगा। आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि जब से नीतीश कुमार आरएसएस और बीजेपी के साथ मिले हैं आरजेडी के नेता और समर्थकों पर हमले हो रहे हैं। नीतीश बिहार में कानून के राज की बात कहते हैं, लेकिन यहां कोई सुरक्षित नहीं है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।