1.76 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन

baba barfani's darshan

शिविर के लिए वापसी यात्रा शुरू कर चुके हैं | baba barfani’s darshan

श्रीनगर  (एजेंसी जम्मू-कश्मीर में बालटाल और पहलगाम आधार (baba barfani’s darshan) शिविर से रविवार को महिलाओं और साधुओं सहित श्रद्धालुओं के नये जत्थे दक्षिणी कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हुए।गत माह 28 जून से शुरू हुई इस 60 दिवसीय तीर्थयात्रा के तहत अब तक 1.76 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र गुफा में हिम  के दर्शन कर चुके हैं। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यूनीवार्ता को बताया कि सुहावने मौसम के बीच वार्षिक तीर्थयात्रा पारंपरिक पहलगाम और लघु बालटाल मार्ग से सुचारू रूप से जारी है।

तीर्थयात्री कल दर्शन के बाद यहां रुक गए थे

| baba barfani’s darshan

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 11,200 श्रद्धालुओं ने पवित्र हिम के दर्शन किए। इसके साथ ही 28 जून से पारंपरिक पहलगाम और लघु बालटाल मार्ग से शुरू हुई इस 60 दिवसीय तीर्थयात्रा के तहत अब तक कुल 1,76,200 श्रद्धालु समुद्र तल से 14 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित पवित्र हिम के दर्शन कर चुके हैं। नजदीक के कई विश्राम स्थलों से भी सुबह से ही महिलाओं और साधुओं समेत अन्य श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। आज सुबह श्रद्धालुओं का नया जत्था बालटाल आधार शिविर से पवित्र गुफा की ओर रवाना हुआ। ये सभी तीर्थयात्री 14 किलोमीटर लंबे पहाड़ी रास्तों को पैदल पार करने के बाद दोपहर बाद पवित्र गुफा में हिम के दर्शन कर पूजा अर्चना करेंगे। जो तीर्थयात्री कल दर्शन के बाद यहां रुक गए थे, वे आज सुबह आधार शिविर के लिए वापसी यात्रा शुरू कर चुके हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।

reverent perform baba barfani’s darshan