24 घंटे में शाहदत का लिया बदला-जम्मू कश्मीर

Jammu Kashmir

भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर(Jammu Kashmir) के सुनियोजित अभियान में दो पाकिस्तानी सैनिक मरे

श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू कश्मीर(Jammu Kashmir) में सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों के संघर्षविराम के उल्लंघन और घुसपैठ के लगातार प्रयासों की प्रतिक्रिया में सोमवार रात भारतीय सेना के सुनियोजित अभियान में दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गये। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने मंगलवार को यूनीवार्ता को बताया कि तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सोमवार को एक भारतीय जवान के शहीद होने की घटना के बाद भारतीय सैनिकों ने सुनियोजित अभियान छेड़ा, जिसमें दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गए।

सोमवार को तंगधार सेक्टर में सेना ने घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिया था, हालांकि इस दौरान सेना का जवान पुष्पेंद्र सिंह शहीद हो गया। इससे पहले रविवार को उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के उरी सेक्टर में रूस्तम चौकी के समीप विस्फोट में एक अन्य जवान शहीद हो गया था।

जवानों ने कैलिबे्रटेड आॅप्रेशन किया

मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे श्रीनगर स्थित भारतीय सेना के प्रवक्ता, कर्नल राजेश कालिया ने एक बयान जारी करते हुए बताया, “तंगधार सेक्टर में भारतीय सेना ने अपने सैनिक की शहादत का प्रतिशोध और पाकिस्तानी सेना की तरफ से हो रहे युद्धविराम उल्लंघन और बार बार घुसपैठ में मदद करने के लिए भारतीय सैनिकों ने बीती रात एक कैलिब्रेटेड आपरेशन किया। इस आॅपरेशन में पाकिस्तान के दो सैनिक मारे गए।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।

Revenge martyrdom within 24 hours