अटलजी के विचारों और कार्यों पर शोध करें : राज्यपाल

Late Atal Bihari Vajpayee

विचार और कार्य गहन शोध के विषय | Late Atal Bihari Vajpayee

जयपुर (एजेंसी)। राजस्थान के राज्यपाल एवं कुलाधिपति कल्याण सिंह ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी (Late Atal Bihari Vajpayee) के विचार और कार्य गहन शोध के विषय हैं। उन्होने कहा कि विश्वविद्यालयों को उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर शोध की पहल करनी चाहिए।

सिंह ने वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी पर अनुसंधान के लिए शोधपीठ की स्थापना करने की आवश्यकता प्रतिपादित की है। सिंह ने कोटा के वर्धमान महावीर खुला विष्वविद्यालय के ग्यारहवें दीक्षांत समारोह पर छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकगण और अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

सिंह ने समारोह में भेजे शुभकामना संदेश में विश्वविद्यालय प्रशासन से अटलजी पर अनुसंधान कार्य कराये जाने की अपेक्षा की है। सिंह ने कहा है कि आॅनलाइन शिक्षा का दौर शुरू हो गया है और बदलते परिदृष्य में दूरस्थ शिक्षा को नया रूप देना आवश्यक है। विश्वविद्यालयों की सामाजिक भागीदारी की चर्चा करते हुये राज्यपाल श्री सिंह ने कहा है कि विश्वविद्यालय सामाजिक भागीदारी को समझें और ऐसे कार्यक्रमों का संचालन करें कि युवा पीढ़ी को गांव, गरीब और जरूरतमंद की पीड़ा का एहसास हो सके।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो