माल्या की तरह सचिन, रेखा को भी राज्यसभा से निकालो: सपा सांसद की मांग

Sachin Tendulkar, Rekha, Rajya Sabha, Lawmaker, SP

सपा के नरेश अग्रवाल ने उठाया मुद्दा

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के नरेश अग्रवाल ने मंगलवार को राज्यसभा में दो मनोनीत सदस्यों क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेन्दुलकर और फिल्म अभिनेत्री रेखा के चालू सत्र में सदन में नहीं आने का मुद्दा उठाया और उपसभापति पी जे कुरियन से व्यवस्था देने की मांग की।

अग्रवाल ने जरुरी दस्तावेज पटल पर रखे जाने के बाद इस मामले को उठाते हुए कहा कि सदन में बारह मनोनीत सदस्य होते हैं लेकिन सचिन और रेखा इस सत्र में अब तक एक बार भी नहीं आए हैं और विज्ञापन के लिए काम कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि इस सदन से विजय माल्या को निकाला जा सकता है तो इन सदस्यों पर क्यों नहीं कार्रवाई की जा सकती है। कुरियन ने कहा कि सचिन और रेखा ने छुट्टी ली है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि सभी सदस्य प्रतिदिन यहां बैठक में शामिल हों।

5 साल पहले बने थे सांसद

  • सचिन 2012 में राज्यसभा सदस्य बने। अप्रैल 2017 तक 348 दिनों में सिर्फ 23 दिन हाजिर रहे।
  • रेखा इसी दौरान सिर्फ 18 दिन राज्यसभा में दिखीं। रेखा की खास बात ये है किसी भी सत्र में एक दिन से ज्यादा हाजिर नहीं रहीं।
  • सैलरी के तौर पर सचिन को 58.8 लाख और रेखा को 65 लाख रुपए दिए गए।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।