राज्यपाल ने रवाना की केरल बाढ़ पीड़ितों के लिये राहत सामग्री

Kerala flood victims

चंडीगढ़ (एजेंसी)। हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने मंगलवार को राजभवन से केरल में बाढ़ पीड़ितों (Kerala flood victims) के लिये राहत और पुनर्वास सामग्री के ट्रकों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य की यह राहत सामग्री भारतीय रैडक्रास समिति की हरियाणा राज्य शाखा ने भेजी है।

राहत सामग्री के साथ एक एम्बुलैंस, रैड क्रॉस के दो अधिकारी और पांच स्वयंसेवक भी केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए गए हैं। राहत सामग्री में बैडशीट, धोतियां, साड़ियां, कम्बल, तिरपाल, पेंट-कमीज, कुर्ता पायजामा, लेडीज सूट, तौलिये, बनियान, हवाई चप्पल, मच्छरदानियां, रसोई के बर्तन, दूध, चीनी, वाशिंग पाउडर, टूथपेस्ट, टूथब्रश, मोमबत्तियां, बाल्टी आदि सामान भेजा गया है।

प्रो. सोलंकी ने केरल की संकट इस घड़ी में मदद करने के लिये कुरूक्षेत्र, पंचकूला, यमुनानगर, फरीदाबाद और पानीपत जिला रेडक्रॉस समितियों की सराहना की। इस मौके पर रैड क्रास समिति हरियाणा के उपाध्यक्ष डॉ. मुकेश अग्रवाल, महासचिव डी.आर. शर्मा, संयुक्त सचिव सविता अग्रवाल तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।