क्षतिग्रस्त सड़कों के पुनर्निमाण कार्य जल्द-जयपुर

Jaipur

जयपुर(Jaipur)सड़कों के पुनर्निमाण का कार्य जारी

जयपुर (एजेंसी)। राजस्थान (Jaipur)राज्य सड़क निधि ( एसआरएफ) बोर्ड की शनिवार को आयोजित बैठक में प्रदेश के 15 हजार किलोमीटर सड़कों के पुनर्निमाण कार्य को शुरू कराने का अनुमोदन कर दिया। एसआरएफ बोर्ड की आठवीं बैठक की अध्यक्षता सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान ने की।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 15 हजार किलोमीटर क्षतिग्रस्त सड़कों के पुनर्निमाण का कार्य जारी है एवं शेष रहे क्षतिग्रस्त राज्य राजमार्ग, एमडीआर एवं अन्य सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए वित्त विभाग से स्वीकृति लेकर एक सप्ताह में निविदाएं जारी कर दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि राज्य में क्षतिग्रस्त स्टेट हाईवे, एमडीआर एवं अन्य सड़कों के पुनर्निर्माण पर बोर्ड की बैठक में विचार कर यह तय किया गया कि इन सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए वित्त विभाग से स्वीकृति लेकर जल्द ही इनके टेण्डर जारी किए जाएं। बैठक में मुख्य सचिव डी.बी.गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त मुकेश शर्मा, प्रमुख शासन सचिव सानिवि आलोक सहित चार्टर्ड अकाउण्टेंट अनिल माथुर, एनजीओ प्रतिनिधि सरवर खान, आॅटोमोबाइल इण्डस्ट्रीज कवि शर्मा एवं व्यवसायी शंकरलाल परसावत शामिल हुए।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें