58 परीक्षा केन्द्रों पर होगी आरएएस प्रारम्भिक परीक्षा

Rajasthan News
स्टेट ओपन स्कूल की परीक्षाएं 4 दिसंबर से, इस बार 10वीं में तीन नए विषय

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 का आयोजन 1 अक्टूबर को करवाया जाएगा। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक सत्र में जिला मुख्यालय/उपखण्ड सहित जिले के 58 परीक्षा केन्द्रों पर होगी। परीक्षा के आयोजन एवं सफल संचालन तथा सम्पूर्ण पुलिस व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। Hanumangarh News

परीक्षा समन्वयक अतिरिक्त जिला कलक्टर कपिल कुमार यादव ने बताया कि परीक्षा के सफल आयोजन के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके मोबाईल नम्बर 95715-95918, दूरभाष नम्बर 01552-260708 हैं। जिले में परीक्षा सम्बन्धी पुलिस व्यवस्था को कॉर्डिनेट करते हुए परीक्षा समन्वयक और जिला पुलिस अधिक्षक से निरन्तर सम्पर्क में रहने के निर्देश दिए हैं।

आरपीएससी ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रविवार से परीक्षा शहर को प्रदर्शित कर दिया है, जिसे एसएसओ आईडी लॉग इन कर देखा जा सकता है। परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों को परीक्षा समय से 60 मिनट पहले पहुंचना होगा, उसके पश्चात किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा को लेकर भारी उत्साह : सीपी जोशी