राजस्थान कांस्टेबल का ओवदन करने वालों के लिए बड़ झटका

Rajstan, Police, Constable, Big, Surprise

जयपुर, एजेंसी।

 

राजस्थान में बड़े पैमाने पर होने वाली Rajasthan Police Constable के लिए बड़ी खबर आई है। परीक्षा में भाग्य आज़माने वाले अभ्यर्थियों को झटका लगा है। दरअसल, उन्हें अब परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म दोबारा भरना होगा। परीक्षा आवेदन में किये गए कुछ बदलावों की वजह से अभ्यर्थियों से दोबारा आवेदन भरवाए जा रहे हैं। परीक्षा के लिए दोबारा आवेदन भरवाने के पीछे तीन मुख्य बदलाव बताये गए हैं। पहला ये कि कांस्टेबल भर्ती पहले 5 हज़ार 500 पदों पर हो रही थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 13 हज़ार 912 पद किया गया है। दूसरा ये कि इस भर्ती की परीक्षा पहले ऑनलाइन होनी थी, लेकिन अब यह परीक्षा ऑफलाइन होगी। और तीसरा ये कि इस भर्ती में आवेदन करने वाले की उम्र सीमा पहले 23 साल रखी गई थी, लेकिन अब कार्मिक विभाग के संशोधन के बाद इसे 27 साल कर दिया गया है।
तीन अहम् बदलाव के साथ हो रही कांस्टेबल भर्ती के लिए लाखों आवेदकों को फिर से आवेदन करना होगा। आवेदकों की संख्या 16 लाख बताई गई है ऐसे में दोबारा आवेदन करना इन सभी के लिए परेशानी का सबब बन जाएगा। अब उम्मीदवारों को Police Constable Recruitment Re-registration करना होगा। हालांकि नई भर्ती में नए आवेदन करते समय संबंधित कॉलम में रजिस्ट्रेशन नंबर भरने पर अभ्यर्थी से परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। लेकिन जिन उम्मीदवारों का आवेदन निरस्त हो चुका है उन्हें फिर से फीस देनी होगी।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।