Rajasthan Housing Board: दूसरे दिन 64.50 फीसदी ने दी आरएचबी की परीक्षा

Rajasthan Housing Board
दो पारियों में हुई राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की सीधी भर्ती की परीक्षा

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। राजस्थान आवासन मंडल (Rajasthan Housing Board) द्वारा ली जा रही सीधी भर्ती परीक्षा-2023 के दूसरे दिन दोनों पारियों को मिलाकर प्रदेशभर में कुल 64.50 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। दूसरे दिन के लिए 16 हजार 812 अभ्यर्थियों को परीक्षा में उपस्थित होना था, जबकि 10 हज़ार 845 अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा के दूसरे दिन पहली पारी के लिए प्रदेश के कुल 60 परीक्षा केंद्रों के लिए 9350 कॉल लेटर जारी किए गए थे, जिसमें से 6 हजार 106 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। दूसरी पारी के 48 परीक्षा केंद्रों के लिए 7 हजार 462 कॉल लेटर जारी किए गए थे, वहां 4 हजार 739 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। सभी केंद्रों की लाइव टेलीकास्टिंग और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते दूसरे दिन सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। Rajasthan Housing Board

मंडल मुख्यालय पर स्थापित कमांड सेंटर से सचिव अल्पा चौधरी, उप सचिव राजेंद्र चांदावत, मुख्य संपदा अधिकारी दीपाली भगोतिया, संपदा अधिकारी गरिमा, संयुक्त निदेशक अनुज माथुर ने सभी केंद्रों की लाइव टेलीकास्टिंग देखते हुए कड़ी मॉनिटरिंग की। गौरतलब है कि 258 विभिन्न पदों के लिए कुल 59 हजार 968 परीक्षार्थियों ने आवेदन किए थे।

यह भी पढ़ें:– CP Joshi: युवाओं और किसानों में गहलोत सरकार की वादाखिलाफी को लेकर रोष